प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त डॉ मनोज कुमार के मार्गदर्शन में जिला में नगर निगम कार्यालय Sonipat, नगर पालिका गोहाना, गन्नौर, खरखौदा तथा नगर परिषद कुंडली में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। वीरवार को लगे समाधान शिविरों में कुल 27 शिकायतें समाधान के लिए आई, जिनमें 9 का मौके पर ही समाधान किया गया। जबकि शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
नगर निगम में आयोजित समाधान शिविरों में आई सभी शिकायतों पर डीएमसी हरदीप सिंह ने संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करें। लोगों को एक समस्या के लिए फिर से न आना पड़े। इसके अलावा समाधान शिविर में आने वाले लोगों को उनके काम के लिए संतुष्ट होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम, नगरपालिका कार्यालय व नगर परिषद परिसर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन शुरु कर दिया गया है। इन शिविरों में नागरिक प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, स्वामित्व योजना, जमीन रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रकार की समस्याएं समाधान के लिए रख सकते है। जिनका सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
27 समस्याएं समाधान के लिए आई
वीरवार को समाधान शिविर में निकाय से संबंधित कुल 27 समस्याएं समाधान के लिए आई, जो संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई। इनमें नगर निगम सोनीपत में कुल 20 शिकायतों में 3 शिकायतों का, नगर पालिका गोहाना में प्राप्त 3 शिकायतों का, खरखौदा में 1 शिकायत का, गन्नौर में प्राप्त 3 शिकायतों में से 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। डीएमसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में उनके समक्ष आने वाली हर समस्या को बड़ी गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए।