sonipat-me khaad ke 63 samplo me saat mile fail vibhag ne jaari kiya notice

Sonipat में खाद् के 63 सैंपलों में सात मिले फेल, विभाग ने जारी किया नोटिस

बड़ी ख़बर सोनीपत

सोनीपत कृषि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से खाद, बीज व दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज जा रहे हैं।लैब से सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिले में खाद् के 63 सैंपलों में सात फेल मिले हैं, वहीं दवाईयों के 71 सम्पलों में से चार सैंपल फ़ैल पाए गए हैं। अब विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर कार्रवाही शुरू की गई है।

प्रदेश की सरकार किसानों को उन्नत बीज और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और कुछ दुकानदार लालच और कमीशन के कारण किसानों को घटिया और निम्न स्तर की दवाइयां गुमराह करके बेच देते हैं। जिससे न केवल किसान की पैदावार पर फर्क पड़ता है। बल्कि भूमि कि उर्वररा शक्ति को नुकसान पहुंचता है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सोनीपत में कृषि विभाग लगातार सैंपल लेकर कार्रवाई कर रहा है। कृषि विभाग ने गत दिनों अलग-अलग स्थानों पर स्थित दवाइयां व खाद विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी करके सैंपल एकत्रित किए थे। जिनकी रिपोर्ट मिलने पर सात सैंपल खाद के फेल मिले है।

New Project 5

विशेष छापेमारी अभियान से की शुरूआत

Whatsapp Channel Join

वहीं 4 सैंपल दवाइयों के फेल मिले है। ऐसे में कृषि विभाग ने संबंधित खाद व दवाई विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है। जानकरी की मुताबिक किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान की शुरूआत की है। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित खाद, बीज, दवाई आदि विक्रेताओं की दुकानें से सैंपल लेकर करनाल व रोहतक आदि लैबों में भेजे जा रहे है।

उच्चाधिकारियों को कराया अवगत

विभाग की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके दवाइयां व खाद् के सैंपल लिए थे। विभाग की तरफ से खाद् 63 खाद् के सैंपल व 71 दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। मिली जानकारी के अनुसार खाद् के 63 सैंपलों की रिपोर्ट मिलने पर 7 सैंपल फेल मिले है। वहीं दवाइयों के लिए 71 सैंपल में से 64 की रिपोर्ट विभाग को मिली है। जिनमें से चार सैंपल फेल मिले है। विभाग ने फेल आने वाले विक्रेताओं को नोटिस जारी किए है। वहीं मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।

Screenshot 550

आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

कृषि अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की तरफ से लिए सैंपल में से चार सैंपल खाद् व एक सैंपल बीज का फैल आया है। संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है। उसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।