Sonipat: विधायक निखिल मदान शनिवार को बाबा कालोनी रेलवे अंडरपास पर पहुँचे जहाँ उन्होंने रेलवे द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे से सीवरेज लाइन जोड़ने के कार्य का निरीक्षण किया। विधायक निखिल मदान ने बताया कि बाबा कालोनी और मोहन नगर में सीवरेज पानी की निकासी ना होने की वर्षों पुरानी समस्या जल्द दूर होगी। बाबा कालोनी की तरफ़ से राजीव नगर की तरफ सीवरेज लाइन को जोड़ दिया गया है। मेन होल बनाने का भी अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है।
जल्द ही लाइन को चालू करके बाबा कालोनी और मोहन नगर की पानी निकासी की समस्या दूर की जाएगी। वहीं विधायक निखिल मदान ने समस्त सोनीपत विधानसभा निवासियों को कल रविवार 27 अक्तूबर को आयोजित किए जा रहे दीपावली मिलन समारोह का भी निमंत्रण दिया। निखिल मदान ने कहा कि वह सभी शहर वासियों को रविवार को मुरथल रोड पर यूनीक गार्डन में सुबह 11 बजे आयोजित किए जा रहे दीपावली मिलन समारोह के लिए भी निमंत्रण देते हैं और आशा करते हैं सभी शहर वासी उनके साथ मिलकर दीपावली का पर्व मनाएंगे।