newborn girl

Haryana में मंदिर की दीवार पर बैग में मिला नवजात बच्ची का शव, नाल भी नहीं थी कटी

हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के सूर्या विहार पार्ट 3 में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शिव मंदिर की दीवार पर एक काले रंग के बैग में एक दिन की नवजात बच्ची मृत अवस्था में पाई गई। यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है, जब स्थानीय निवासी शिवानी ने मंदिर के दीवार पर एक बैग देखा और दो लोगों की मदद से बैग को नीचे उतारा। जब बैग खोला गया, तो उसमें मृत नवजात बच्ची पाई गई, जिसकी नाल भी कटी नहीं थी, जिससे स्पष्ट हुआ कि बच्ची एक दिन की थी।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, और मौके पर पल्ला थाने के प्रभारी रनवीर सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात का शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बच्ची की नाल अभी तक कटी नहीं थी, बच्ची एक दिन की है।

पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया है। इसके अलावा, आसपास के अस्पतालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है और मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की रही है। रनवीर सिंह ने कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उससे सजा दिलवाई जाएगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें