Screenshot 4232

LIVE: निकाय चुनाव का बज गया बिगुल, तारीखों का हुआ ऐलान, 12 मार्च को परिणाम

चंडीगढ़ पंचकुला हरियाणा

LIVE: हरियाणा में आगामी निकाय चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फरीदाबाद, पानीपत, गुरुग्राम, मानसेर, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर और सभी वार्डों के चुनाव होंगे। इसके साथ ही, अंबाला और सोनीपत में दो उपचुनाव भी होने हैं।

उन्होंने कहा कि रिपोलिंग 9 मार्च को होगी। 12 मार्च को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। इस दौरान कोई भी ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। यदि कोई ट्रांसफर जरूरी होगा तो उसके लिए आयोग से परमिशन लेनी होगी। आज से आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता वहां लागू होगी, जहां चुनाव होने हैं। प्रदेश में 35 निकायों में चुनाव होने हैं। इनमें 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद, 21 नगर पालिकाएं शामिल हैं। जबकि अंबाला और सोनीपत में मेयर के लिए उपचुनाव होगा।‌

चुनाव के लिए 25 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसमें RO, ARO सहित दूसरा स्टाफ होगा। पुलिस प्रबंध के लिए डीजीपी से अनुरोध किया गया है। सेंसिटिव और हाइपर सेंसिटिव बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी। 4500 बूथों को वोटिंग के लिए बनाया जाएगा। बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे।

Whatsapp Channel Join

चुनाव के दौरान, निगम में मेयर के लिए 10 हजार रुपये और मेंबर के लिए 3 हजार रुपये, जबकि नगर परिषद में चेयरमैन के लिए 5 हजार रुपये और मेंबर के लिए 1500 रुपये सिक्योरिटी रहेगी। आचार संहिता के लागू होते ही, चुनावों में किसी भी प्रकार के ट्रांसफर पर रोक लग जाएगी। यदि किसी प्रकार का ट्रांसफर जरूरी हुआ, तो उसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त करनी होगी।

5 फरवरी को सभी जिला उपायुक्त अपने ऑफिस में नोटिफिकेशन लगाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी और 17 फरवरी तक चलेगी। जिसमें पानीपत को छोड़कर सभी क्षेत्रों में उम्मीदवार नामांकन करेंगे। 18 फरवरी को स्क्रूटनी होगी और 19 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी।

सभी नगर परिषदों में वोटिंग होगी, जिनमें प्रमुख नगर परिषद जैसे पटौदी, जटोली मंडी, सिरसा और अंबाला सदर शामिल हैं। सोहना में उपचुनाव के तहत सिर्फ प्रेसिडेंट का चुनाव होगा, वहीं सफीदो के वार्ड नंबर 14 और इस्माइलाबाद (कुरुक्षेत्र) में भी उपचुनाव होंगे। अस

अन्य खबरें