Preparation to close schools in Haryana

गर्मी में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने की अनोखी पहल: अब स्कूलों में तीन बार बजेगी ‘पानी पीने की घंटी’, टीचर्स रखेंगे सेहत पर नज़र

हरियाणा

तेज़ धूप और चिलचिलाती गर्मी में जब छोटे-छोटे बच्चे स्कूल बैग लेकर निकलते हैं, तब उनकी सेहत को लेकर सबसे ज़्यादा चिंता होती है। इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एक अनोखी और सराहनीय पहल की है—अब प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को नियमित रूप से पानी पीने की याद दिलाने के लिए तीन बार खास घंटी बजाई जाएगी।

यह पहल न केवल बच्चों को डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाएगी, बल्कि उन्हें पानी पीने की आदत भी डालेगी। पहली दो घंटियां लंच ब्रेक से पहले और तीसरी घंटी लंच के बाद बजाई जाएगी। खास बात ये है कि इन घंटियों का उद्देश्य सिर्फ याद दिलाना नहीं है, बल्कि इस दौरान शिक्षक भी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर छात्र पानी पी रहा है।

धूप में बैठने पर नहीं बख्शे जाएंगे शिक्षक

Whatsapp Channel Join

गर्मी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विभाग का रुख काफी सख्त है। अगर किसी स्कूल में छात्र धूप में बैठे मिले, तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई भी आयोजन खुले में नहीं किया जाएगा, और स्कूल हेड से भी जवाब मांगा जाएगा। विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि गर्मी के दौरान सभी कार्यक्रम इनडोर आयोजित किए जाएं।

ओआरएस भी रहेगा तैयार, रेडक्रॉस फंड से होगी खरीदारी

स्कूलों में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में बच्चों की जरूरत को समझते हुए ओआरएस पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनकी खरीद रेडक्रॉस फंड से की जाएगी।

अन्य खबरें

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई