हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बुधवार को कहा कि IPS अधिकारी Sumit Kumar के खिलाफ यौन शोषण मामले में आयोग को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें पर्सनल जानकारी और साक्ष्य मिल रहे हैं, और जांच में यह सबूतों के रूप में शामिल किए जाएंगे।
रेणु भाटिया ने बताया कि मामले में लगातार लोग सबूतों के साथ मैसेज भेज रहे हैं। इसके मद्देनजर, महिला आयोग ने 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में डीएसपी, महिला एसएचओ और सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए बुलाया है, जिससे मामले में कई सवालों का जवाब मिल सकेगा।
कानूनी साक्षरता व साइबर क्राइम गोष्ठी में शिरकत
रेणु भाटिया ने इस दौरान चरखी दादरी के जनता कॉलेज में आयोजित कानूनी साक्षरता व साइबर क्राइम गोष्ठी में भी भाग लिया। मुख्यातिथि के रूप में उन्होंने आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोपों को लेकर जानकारी दी।
आरोप गलत होने पर शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई
रेणु भाटिया ने यह भी कहा कि अगर आईपीएस अधिकारी पर लगे आरोप गलत पाए गए, तो महिला आयोग शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके अलावा, मामले में तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद सरकार ने एसपी का तबादला रेलवे विभाग में कर दिया है। महिला आयोग ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।