ओल्ड हमीदा में एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक वंश की करंट लगने से मौत हो गई। वंश शादी समारोहों में डेकोरेशन का काम करता था, लेकिन डीजे मालिक सोनू ने उसे वायरिंग उतारने को कहा, जिससे वह हाई-वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया।
घटना देर रात की है। जैसे ही वंश ने डीजे की वायरिंग उतारनी शुरू की, वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप – डीजे मालिक की लापरवाही बनी मौत की वजह
मृतक के भाई रोहित ने डीजे मालिक सोनू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वंश को डीजे के काम का कोई अनुभव नहीं था, फिर भी उससे यह जोखिम भरा काम करवाया गया। यह साफ तौर पर लापरवाही का मामला है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
हमीदा पुलिस चौकी ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।