http://citytehelka.in/yamunanagar-me-135-din-se-bukh-hadtal-par-school-teacher/

अध्यापकों की भूख हड़ताल 135वें दिन भी जारी, बोले- शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य करवाना बंद करे सरकार

यमुनानगर

जिले के लघु सचिवालय के सामने अनाजमंडी में चल रही अध्यापकों की भूख हड़ताल 135वें दिन भी जारी है। बता दें कि अध्यापकों की भूख हड़ताल 23 अप्रैल से चल रही है। लघु सचिवालय के सामने अध्यापकों ने कहा कि अध्यापकों से गैर शिक्षण कार्य करवाना सरकार बंद करे।

इस दौरान भूख हड़ताल का नेतृत्व भिवानी से राज्य महासचिव प्रभु सिंह ने किया। जबकि उनके साथ अनिल सैनी, अजय कुमार पुनिया, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार भूख हड़ताल पर बैठे।

सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Whatsapp Channel Join

अनशन के दौरान अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन नेता अमरीक सिंह, वीरेंद्र कुमार, राकेश धनखड़, संजय कांबोज ने मालाएं पहनाकर साथियों को अनशन पर बैठाया। इस दौरान प्रभु सिंह ने कहा कि अध्यापकों के पदों की स्वीकृति विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर की जाती है और नियुक्तियां भी केवल पढ़ाने के लिए की जाती है, अब अध्यापकों से पढ़ाई के अलावा अन्य काम करवाए जा रहे हैं।

परीक्षा के दिनों में सरकार करवाती है गैर शैक्षणिक कार्य

परीक्षा के दिनों में अध्यापकों को कभी मतदाता सूची, पीपीपी वेरिफिकेशन, आधार अपडेट, पशु गणना, आर्थिक सर्वे, ऑनलाइन कार्य, आरटीआई जवाब, बाढ़ राहत इत्यादि सहित तमाम गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझा दिया जाता है।