http://citytehelka.in/yamunanagar-me-patni-ke-dost-ne-instagram-per-galat-photo-ki-upload-pati-se-huva-talak/

पत्नी के दोस्त ने की इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो अपलोड, पति से हुआ तलाक

यमुनानगर

यमुनानगर जिले में एक युवक ने महिला के अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल करने का मामला सामने आया है। इससे महिला का अपने पति से तलाक हो गया। परिजनों से भी मनमुटाव बना हुआ है। महिला ने मैहलावाली गांव निवासी शुभम पर आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मैहलावाली गांव निवासी शुभम से दोस्ती थी। जिसने धोखे से उसकी अश्लील फोटो बना लिए। आरोपी ने उसके ये फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिए है। अब उसे धमकी दे रहा है कि वह उसे बर्बाद कर देगा।

फोटो अपलोड होने के कारण हुआ पति से तलाक

Whatsapp Channel Join

महिला ने बताया कि इंस्टाग्राम पर इन फोटो के वायरल होने के बाद उसका पति से तलाक हो गया। माता पिता से भी उसका मनमुटाव चल रहा है। अब भी आरोपी उसे परेशान कर रहा है। इस संबंध में उसने पहले चार जुलाई को साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी मोहित हांडा को शिकायत दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।