यमुनानगर के जठलाना में बागवानी विभाग की ओर से मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों की फसल का निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके की फोटो के लोकेशन के साथ ली जा रही है। यही फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद किसानों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
बागवानी विभाग के फील्ड कंसल्टेंट मुकेश सैनी ने बताया कि खंड रादौर के 190 किसानों ने योजना के तहत आवेदन किया था। इन किसानों ने धान की फसल की जगह कम पानी वाली फसल अपने खेत में लगाई है। योजना के तहत किसान को सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जानी है।
सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगी राशि
जिन किसानों ने आवेदन किया है। अब उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें किसानों के खेत में जाकर फसल के साथ फोटो ली जा रही है। इस फोटो को फार्म के साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके कुछ समय बाद किसानों के खाते में सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।