Haryana के फरीदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से इनकार करने पर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि गर्लफ्रेंड के परिजनों और रिश्तेदारों ने मिलकर युवक के हाथ-पैर तोड़ दिए। पीड़ित युवक फिलहाल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है, जहां उसके दोनों हाथ-पैर प्लास्टर में हैं और शरीर में कुल 13 फ्रैक्चर पाए गए हैं।
17 दिन से अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
पीड़ित युवक गुलशन बजरंगी पिछले 17 दिनों से अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके शरीर में कमर से नीचे तक गंभीर चोटें हैं और उसे सामान्य चलने-फिरने में कई महीने लग सकते हैं।
2019 में हुई थी महिला से जान-पहचान, लिव-इन में रह रहे थे
गुलशन, जो पेशे से मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है, ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। 2019 में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई जो अक्सर उसकी दुकान पर मोबाइल रिपेयर कराने आती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन में रहने लगे। महिला भी तलाकशुदा थी और उसकी एक बेटी है।
महिला ने की शादी की जिद, इनकार करने पर विवाद
गुलशन के अनुसार, जब उसने महिला से शादी करने से इनकार किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। उसने महिला से लिए गए करीब 21.5 लाख रुपये वापस मांगे। इस पर महिला के परिजनों ने उसे घर बुलाकर पहले तो पिटाई की और फिर उसके भाई ने उसे दोबारा घर बुलाकर हमला करवाया।
सड़क पर छोड़ा अधमरा, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
गुलशन ने बताया कि महिला के परिजनों और अन्य लोगों ने मिलकर उस पर डंडे, सरिए और चाकू से हमला किया। उसे अधमरा कर सड़क पर फेंक दिया गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, कार्रवाई जारी
NIT-2 चौकी के इंचार्ज दर्शन सिंह के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर महिला के भाई अमित, पिता मनीष हन्नी, कमल उर्फ मन्नू बग्गी और अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।