illegal weapon

Rohtak में अवैध हथियार सहित युवक काबू, देसी पिस्तौल बरामद

हरियाणा रोहतक

Rohtak पुलिस की टीम ने दौराने गश्त युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया गया है। युवक से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 01 23 at 5.24.54 PM 1

प्रभारी एएनसी स्टाफ पीएसआई मनोज ने बताया कि पीएसआई पवन के नेतृत्व मे एएनसी स्टाफ की टीम मदीना भरान रोड नहर पुल पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गांव भराण मोड के पास खडे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया।

WhatsApp Image 2025 01 23 at 5.24.54 PM

युवक की पहचान रवि उर्फ़ लान्डा पुत्र राजेश उर्फ कलवा निवासी गाँव भरान के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ है। युवक के खिलाफ थाना महम मे अभियोग संख्या 24/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें