QR CODE SCAM

QR Code करते है Scan, तो कभी भी हो सकता है आपके साथ Scam, जानिए कैसे बचें

जरुरत की खबर बिजनेस

जहां डिजिटल पेमेंट ने करोड़ो भारतीयों के जीवन को आसान बना दिया है, वहीं दूसरी ओर पेमेंट धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे है। आजकल QR Code से धोखाधड़ी करके ठगा जा रहा है, जहां धोखेबाज सीथे आपके कार्ड या फिर बैंक अकांउट की जानकारी लिए बिना भी आपके पैसों की चोरी कर सकते है।

इस तरह की ठगी में फको किसी मैसेजिंग ऐप पर एक क्यूआर कोड की तस्वीर भेजी जाती है। इस मैसेज में आपको फ्री इनाम पाने का लालच दिया जाएगा। जिसके लिए आपको कोड स्कैन करने, रकम दर्ज करने और अपना यूपीआई पिन डालने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा , धोखाबाज ऐसे ऐप का इस्तेमाल करते है जो प्री-फील्ड क्यूआरकोड जनरेट करते है, जिसमें सिर्फ आपके यूपीआई पिन की जरुरत होती है। दोनों ही मामलों में अपना पिन डालने से पेमेंट ऑथोराइज हो जाती है, जिससे आपके अकाउंट से पैसे निकल जाते है।

आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा

फोनपे कभी भी आपकी गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है। अगर कोई खुद को फोनपे का प्रतिनिधि बताकर आपसे ऐसी जानकारी मांगे, तो उनसे ईमेल भेजने के लिए कहें। तो सिर्फ फोनपे डोमेन से आए ईमेल का ही जवाब दें। अगर कोई आपसे धोखाधड़ी करने की कोशिश करें, तो तुरंत फोनपे ऐप पर या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर इसकी रिपोर्ट करें। इसके साथ ही साइबर क्राइम सेल में शिकायत कर सकते है या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्जा करा सकते है।

अन्य खबरें