- हिमाचल के पालमपुर की 11 वर्षीय काशवी ने 10वीं की परीक्षा पास कर सबको चौंकाया, 95% अंक प्राप्त किए
- तीसरी के बाद सीधे आठवीं में ली थी एडमिशन, हाईकोर्ट ने दी थी परीक्षा में बैठने की अनुमति
- काशवी का IQ आइंस्टाइन के करीब, साइंस स्ट्रीम लेकर IIT बॉम्बे में दाखिले का सपना
CBSE 10वीं के परिणामों में हिमाचल प्रदेश की 11 वर्षीय छात्रा काशवी ने कमाल कर दिया है। पालमपुर की रहने वाली इस वंडर गर्ल ने महज 11 साल की उम्र में 95% अंकों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है, जिससे वह पूरे राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई हैं।
काशवी का जन्म 12 मार्च 2014 को हुआ था, और उनकी उम्र अभी केवल 11 वर्ष है। सामान्यत: इस उम्र के बच्चों का प्राथमिक शिक्षा में नामांकन होता है, लेकिन काशवी ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान तीसरी से लेकर सातवीं तक की पढ़ाई स्वअध्ययन से पूरी कर ली, जिसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से 2022 में आठवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति प्राप्त की।
उसके बाद 10वीं में नामांकन और परीक्षा की अनुमति के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा, जहां से उन्हें विशेष अनुमति मिली। काशवी ने बताया कि उन्होंने इंग्लिश में 89, हिंदी में 88, गणित में 93, साइंस में 92 और सोशल साइंस में 82 अंक हासिल किए हैं।
काशवी के पिता एक शिक्षक हैं, और उनका कहना है कि उनकी बेटी न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल है, बल्कि संगीत और खेल में भी काफी रुचि रखती है। अब काशवी 11वीं में साइंस स्ट्रीम ले चुकी हैं और उनका सपना है कि वे IIT बॉम्बे से उच्च शिक्षा ग्रहण करें।
विशेषज्ञों का मानना है कि काशवी का IQ लेवल 160 के आसपास है, जो आइंस्टाइन जैसे महान वैज्ञानिक के स्तर का माना जाता है।