987654123

हिमाचल में बारिश से तबाही, 9 लापता, 2 शव मिले

हिमाचल प्रदेश

कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में बादल फटने से तबाही, 9 से अधिक लोग लापता
2 शव बरामद, 15–20 लोगों के लापता होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी
हजारों टूरिस्ट सड़कों के बंद होने से फंसे, प्रशासन रेस्क्यू में जुटा

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों में बादल फटने और नालों में बाढ़ आने से भारी तबाही मच गई। प्रशासन की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कांगड़ा के खनियारा में 6 मजदूरों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जबकि स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने 15 से 20 मजदूरों के बहने की आशंका जताई है।

Whatsapp Channel Join

कुल्लू जिले में सैंज घाटी के रैला बिहाल क्षेत्र में भी 3 लोग लापता बताए गए हैं। मनूणी खड्ड में आए अचानक बाढ़ ने मजदूरों के एक शेड को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे लापता हो गए। घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। राहत की बात है कि कुछ मजदूरों ने समय रहते जान बचा ली, लेकिन कई अब भी लापता हैं। अब तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं।

कुल्लू के सैंज, जीवा नाला, शिलागढ़, मनाली स्नो गैलरी और बंजार के होरनगाड़ में भी बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। इन क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। करीब 2000 से ज्यादा टूरिस्ट तीर्थन वैली, शांघड़, जीभी, शोजा, कसोल और सैंज घाटी में फंसे हुए हैं। हालांकि प्रशासन का दावा है कि सभी होटलों और होम स्टे में सुरक्षित हैं।

बारिश और बाढ़ ने इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचाया है। 8 से ज्यादा गाड़ियां बह गईं, 4 घर क्षतिग्रस्त हुए, एक स्कूल, पटवार सर्कल, गोशाला, एक बिजली प्रोजेक्ट और 10 से ज्यादा पुलियों को नुकसान हुआ है। बिजली परियोजनाओं में काम कर रही मशीनरी भी बह गई या क्षतिग्रस्त हुई है।

मौसम विभाग ने आज भी 10 जिलों– बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों और टूरिस्टों को नदी-नालों के किनारे और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में न जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।

उधर राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ सकता है। इससे राज्य में मौसम में कुछ हद तक सुधार आने की संभावना है। शिमला में सुबह के समय मौसम साफ रहा, जिससे कुछ इलाकों में राहत की उम्मीद जगी है।

987654123 1

कुल्लू की सैंज घाटी में बादल फटने से भारी तबाही और चार घर बहे
दो से तीन लोगों के लापता होने की सूचना, जीवा नाला में बहने की आशंका
धर्मशाला में खड्ड से मिला शव, हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी नुकसान


Cloudburst Kullu: हिमाचल प्रदेश में मानसून की तेज दस्तक के साथ तबाही का मंजर नजर आने लगा है। बुधवार को कुल्लू जिले की सैंज घाटी स्थित मझान नाला में अचानक बादल फटने की घटना से क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। इस हादसे में चार घर सैलाब की चपेट में बह गए, जबकि दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि इन लोगों के जीवा नाला में बहने की आशंका है, जहां अब राहत व बचाव कार्य जारी है।

WhatsApp Image 2025 06 25 at 16.06.05

स्थानीय प्रशासन और आपदा टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। NDRF, पुलिस और होमगार्ड के जवान राहत कार्यों में जुटे हैं। अचानक आए सैलाब ने आसपास के गांवों में दहशत फैला दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों – बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना – में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों में फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट भी लागू कर दिया गया है।

इसी बीच धर्मशाला से भी एक दुखद खबर सामने आई है। खनियारा क्षेत्र की मनूनी खड्ड में एक शव बहता हुआ मिला है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रशासन को आशंका है कि यह भी बादल फटने या तेज बहाव का परिणाम हो सकता है।

WhatsApp Image 2025 06 25 at 16.06.06

इसके अलावा, धर्मशाला के निकट हाइड्रो प्रोजेक्ट नगुणी में भी बड़ा नुकसान हुआ है। प्रोजेक्ट से ऊपर दर्जनों लोग फंसे हुए हैं और उनके निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तेज बारिश से सड़कों और रास्तों का अस्तित्व समाप्त हो गया है, जिससे हालात और भी गंभीर बन गए हैं।

प्रदेश सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के एसपी, डीसी और आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को सतर्क कर दिया है। लोगों को नदियों-नालों से दूर रहने और गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी गई है।