➤ कुख्यात गैंगस्टर कौशल पर पुलिस ने किया एनकाउंटर, मौके से हथियार बरामद
➤ भागने की कोशिश करते हुए कौशल को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
➤ हत्या और फिरौती के कई मामलों में वांछित था गैंगस्टर कौशल
गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर कौशल पर एनकाउंटर करते हुए उसे धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, कौशल की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से कोशिश की जा रही थी। जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई, तो वह पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें कौशल के पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौशल पर हत्या, अपहरण और फिरौती जैसे गंभीर मामलों में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की कई गैंगवार घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका है। पुलिस का कहना है कि यह एनकाउंटर साइबर सिटी गुरुग्राम के बाहरी इलाके में हुआ, जहां कौशल अपने गैंग के सदस्यों से मिलने आया था। पुलिस को पहले से इनपुट मिला हुआ था कि वह इस क्षेत्र में मौजूद है।
गैंगस्टर कौशल गुरुग्राम का मोस्ट वांटेड अपराधी रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में भी था और कई वारदातों में संयुक्त भूमिका निभा चुका है। पुलिस को शक है कि वह दिल्ली-एनसीआर में चल रहे कई आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा बना हुआ था।
अब एनकाउंटर के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि उसके नेटवर्क और अन्य गिरोह के कनेक्शन को उजागर किया जा सके। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और एक कार बरामद की है।