▪️ तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार अनिवार्य
▪️ 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम, OTP से होगी पुष्टि
▪️ दलालों पर लगाम और पारदर्शिता लाना है मकसद
IRCTC Tatkal Rules: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। इसके साथ ही, 15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।
इन नए नियमों का मुख्य उद्देश्य टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और फर्जी एजेंटों और दलालों की गतिविधियों पर रोक लगाना है। अब तत्काल टिकट केवल वही यात्री बुक कर सकेगा जिसका आधार IRCTC खाते से लिंक होगा और मोबाइल नंबर से OTP पुष्टि की जाएगी।
एजेंटों को लेकर भी कड़ा कदम उठाया गया है। टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक कोई एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेगा। केवल साधारण यात्री ही इस समय के भीतर टिकट ले सकेंगे।
अगर कोई यात्री काउंटर से तत्काल टिकट लेना चाहता है, तो उसे भी आधार और OTP की प्रक्रिया से गुजरना होगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पहले से अपने IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक कर लें और सुनिश्चित करें कि मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो।
रेल मंत्रालय ने बताया कि ये नियम केवल तत्काल टिकटों पर लागू होंगे, सामान्य टिकटों पर नहीं। अगर किसी को OTP या आधार लिंकिंग में दिक्कत आती है, तो वे IRCTC की हेल्पलाइन 139 या UIDAI हेल्पलाइन 1947 से सहायता ले सकते हैं।