liquor shops closed

Delhi चुनाव को लेकर हरियाणा में बड़ा फैसला, शराब की दुकानें दो दिन बंद, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी

Delhi देश बड़ी ख़बर

Delhi विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में 5 फरवरी (वोटिंग के दिन) और 8 फरवरी (काउंटिंग के दिन) शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है। यह पाबंदी सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लागू रहेगी।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों को दिल्ली से सटे क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, हरियाणा सरकार ने 5 फरवरी को सरकारी कर्मचारियों, शैक्षणिक संस्थानों और निगमों के लिए सवेतन छुट्टी घोषित की है, ताकि दिल्ली के पंजीकृत मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकें।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें