Reserve Bank of India को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ई-मेल के द्वारा दी गई है। यह ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है। बता दें कि धमकी रूसी भाषा में दी गई है, जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। घटना के बाद माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह धमकी गुरुवार दोपहर को मिली। यह पहली बार नहीं है जब RBI को इस तरह की धमकी मिली है। पिछले महीने भी आरबीआई के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।
बढ़ रही हैं फर्जी धमकियां
हाल के दिनों में इस तरह की धमकियों में इजाफा हुआ है। कभी एयरपोर्ट, कभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है। हालांकि, इन कॉल्स में से ज्यादातर जांच के बाद फर्जी साबित होती हैं। फिलहाल पुलिस गंभीरता से इसकी जांच कर रही है।
दिल्ली के स्कूलों को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले 9 दिसंबर की सुबह Delhi के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। धमकी आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल और मदर मैरी स्कूल समेत अन्य स्कूलों के प्रबंधन को भेजी गई थी। उस समय बच्चे पहले ही स्कूल पहुंच चुके थे।
यह भी पहली बार नहीं था जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे। 8 दिसंबर की रात करीब 11बजकर 38 मिनट एक धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में लिखा गया था कि स्कूल भवन के अंदर कई छोटे बम लगाए गए हैं, जो अच्छी तरह से छिपे हुए हैं।
30 हजार अमेरिकी डॉलर की थी मांग
धमकी देने वाले ने कहा कि इन बमों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट में कई लोग घायल हो सकते हैं। ईमेल में धमकी देने वाले ने 30 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि यह राशि नहीं दी गई, तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा, आप लोग इसी लायक है। पुलिस ने जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।