railway recruitment

Railway में निकली 8 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कब और कैसे करें आवेदन?

देश बड़ी ख़बर

Railway में जूनियर इंजीनियर की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विभिन्न जोन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई से शुरू होगा और अंतिम तिथि 29 अगस्त है। उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र के संबंधित आरआरबी जोन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे में जूनियर इंजीनियर के कुल 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) भी शामिल है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी के लिए: 500 रुपये
  • एससी, एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये
  • आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए: 250 रुपये

योग्यता

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

Whatsapp Channel Join

सैलरी

जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने के बाद 35,400 रुपये महीने सैलरी मिलेगी। यह बेसिक सैलरी है और इसके साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

चयन प्रक्रिया

जूनियर इंजीनियर की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होती है:

  1. स्टेज-1 और स्टेज-2 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अन्य खबरें