13 assembly seats of 7 state

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में Congress का खेला, कांग्रेस-TMC की झोली में 4-4, BJP ने 2 सीट झटकी

देश बड़ी ख़बर राजनीति

देशभर के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव(by-elections on 13 assembly seat) के नतीजे घोषित(Results declared) हो गए हैं। इनमें कांग्रेस(Congress) और तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने 4-4 सीटें जीती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी(BJP) को 2 सीटों पर जीत मिली है। 10 जुलाई को इन 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।

चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। इन सीटों पर उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि यहां के मौजूदा विधायकों का निधन हो गया था या उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। किस सीट पर किसने जीत हासिल की? इन सीटों में बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं। जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुरल को करीब 37 हजार वोटों से हराया। पहले यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी और शीतल ही यहां से विधायक थे, लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ।

13 assembly seats of 7 state - 2

विकरावंडी सीट पर डीएमके की जीत तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है। डीएमके के अन्नियुर शिवा ने पट्टाली मक्कल काची (PMK) पार्टी के अन्बुमणि को 50 हजार से अधिक वोटों से हराया। उत्तराखंड के बदरीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। बद्रीनाथ से लखपत बुटोला ने 5,224 मतों से, जबकि मंगलौर से काज़ी निजामुद्दीन 449 मतों से जीते हैं। बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को पराजित किया।

Whatsapp Channel Join

13 assembly seats of 7 state - 3

बद्रीनाथ विधानसभा सीट से अपनी जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने कहा, “बद्रीनाथ की जनता का मैं बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। तमाम लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से न्याय की इस लड़ाई में मेरा साथ दिया है, उन्हें इसका श्रेय जाता है।” रूपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जदयू के कलाधर प्रसाद को हराया बिहार की रुपौली सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है, यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है। जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे जबकि इस सीट से विधायक रहीं बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। बीमा भारती के जेडीयू में शामिल होने की वजह से यह सीट रिक्त हुई थी। बीमा भारती ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वहां भी वह तीसरे नंबर पर रहीं।

13 assembly seats of 7 state - 4

हिमाचल में कांग्रेस ने 2, बीजेपी ने एक सीट जीती हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों के नतीजे आ गए हैं। देहरा और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है जबकि हमीरपुर की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने परचम लहराया है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बाजी मारी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरन साह को 3,252 मतों के अंतर से हराया है। 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन कमलेश प्रताप बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी।

13 assembly seats of 7 state - 5

मानिकतला से टीएमसी की जीत पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट पर भी टीएमसी ने जीत हासिल की है। इस तरह पश्चिम बंगाल की सभी चारों सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है। मानिकतला सीट से सुप्ति पांडे को जीत मिली है। पश्चिम बंगाल की अन्य तीन सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है। टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने रायगंज सीट पर 49,536 वोटों से जीत हासिल की है। रानाघाट दक्षिण सीट पर मुकुट मणि अधिकारी 38,616 वोटों से जीते हैं। बागदा में भी टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर को जीत मिली है।

13 assembly seats of 7 state - 6

हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीतीं हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को जीत मिली है। वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं। उन्होंने 9,399 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को हराया है। नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर को हराया।

13 सीटों पर उपचुनाव का नतीजा हिमाचल प्रदेश की देहरा और नालागढ़ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर AAP जीत गई है। बिहार की रूपौली सीट पर जेडीयू पिछड़ गई है और यहां निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

अन्य खबरें