प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की और बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में बनने वाले ‘बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट’ का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। लेकिन इस मुलाकात का सबसे दिलचस्प पहलू तब आया जब पीएम मोदी ने शास्त्री की मां से मिलने की इच्छा जताई और उनसे मजेदार अंदाज में बातचीत की।
पीएम मोदी का मजेदार अंदाज – ‘आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है’
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से मजाकिया अंदाज में कहा कि आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है, आप अपने बेटे की शादी करवाना चाहती हैं। पीएम और मां के बीच हुई बात को जब धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा तो सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों ने ठहाके लगाए। इस दौरान पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री कई बार सार्वजनिक मंचों पर कह चुके हैं कि उनकी मां को उनकी शादी की चिंता रहती है और वह पिछले तीन साल से इस विषय पर परेशान हैं।
धीरेंद्र शास्त्री का पीएम मोदी को न्योता
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के बीच हुई बातचीत का जिक्र करते हुए एक खास घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ‘बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट’ में एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माता जी के नाम पर बनाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी से विनती करते हुए कहा कि हमारी शादी में भले ही न आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आइएगा।’