IMG 20250119 WA0027 1

हिमानी की मां ने खोले गुपचुप शादी के राज, बताया कब से जानते हैं Neeraj-Himani एक दूसरे को

देश पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

भारत के टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और सबसे चहेते एथलीट Neeraj चोपड़ा ने अपनी शादी की खबर से फैंस को चौंका दिया। नीरज ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी दी। उनकी दुल्हन Himani इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आईं।

नीरज चोपड़ा और हिमानी ने 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के शिमला में बेहद निजी समारोह में शादी की। इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य शामिल हुए। हिमानी की मां ने बताया कि दोनों बच्चों के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए यह शादी जल्दी और गुपचुप तरीके से आयोजित की गई।

किन देशों में कितने घंटे काम

7-8 सालों से एक-दूसरे को जानते है दोनों

Whatsapp Channel Join

नीरज चोपड़ा मई में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी के लिए विदेश में ट्रेनिंग पर चले गए हैं। वहीं, हिमानी अमेरिका में जॉब और पढ़ाई कर रही हैं। दोनों की अगली छुट्टी पर रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। हिमानी की मां ने यह भी खुलासा किया कि नीरज और उनके परिवार का रिश्ता पिछले 7-8 सालों से है। दोनों परिवारों की आपसी समझ और प्यार ने इस रिश्ते को और खास बना दिया।

बिना लेन-देन के की गई शादी

IMG 20250119 WA0025

नीरज चोपड़ा के चाचा ने खुलासा किया कि उनकी फैमिली ने बड़े समारोह के बजाय केवल पारिवारिक फंक्शन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “बड़ी शादी करने के चक्कर में हम अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। इसलिए हमने यह आयोजन परिवार के बीच सीमित रखा।”

यह शादी हरियाणवी रीति-रिवाजों के साथ पूरी सादगी से हुई। खास बात यह रही कि शादी बिना किसी लेन-देन के की गई और केवल 1 रुपये के शगुन के साथ इस पवित्र बंधन को संपन्न किया गया।

नीरज चोपड़ा ने शादी का कार्यक्रम पूरी सादगी के साथ अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आयोजित किया। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में नीरज और हिमानी को मंडप में फेरे लेते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में नीरज अपनी मां के साथ भावुक पलों को साझा करते नजर आए।

neeraj

नीरज ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ लिखा,
“जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। सभी के आशीर्वाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया।”

फैंस के लिए सरप्राइज, पहले कभी नहीं की थी निजी जिंदगी पर चर्चा

27 साल के नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी को लेकर फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है। पिछले कुछ सालों से उनकी शादी और निजी जिंदगी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी इन पर खुलकर बात नहीं की। नीरज ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा मीडिया से दूर रखा और अब अचानक शादी की खबर ने उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया है।

himani1

देशभर से बधाइयों का तांता

नीरज चोपड़ा की शादी की खबर के सामने आते ही खेल जगत, फिल्मी सितारों और उनके फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। सभी ने नीरज और हिमानी के जीवन की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।

ओलंपिक गोल्ड मेडल से शादी तक का सफर

IMG 20250119 WA0027

नीरज चोपड़ा ने 2021 के टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। उनकी सफलता ने न सिर्फ उन्हें खेल जगत में बल्कि हर भारतीय के दिल में खास जगह दिलाई। नीरज चोपड़ा की शादी ने उनके फैंस के बीच उत्साह भर दिया है। फैंस उनकी इस नई पारी को लेकर बेहद खुश हैं।

अन्य खबरें