साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए अंडर 19 T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने 83 रन के मामूली लक्ष्य को केवल 11.2 ओवर में हासिल कर साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनके लिए यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ। साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। जेमा बोथ ने 16 रन बनाए, वहीं सिमोन लॉरेंस, डायरा रामलकन और कप्तान रेनेकी समेत सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। अंत में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 84 रन ही बना सकी, जो भारत के लिए बेहद आसान लक्ष्य था।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर तृषा ने तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को ढेर कर दिया। इसके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया, और शबनम शकील ने भी अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस-नहस किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया। तृषा और कमालिनी ने शानदार शुरुआत दी, हालांकि कमालिनी 8 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन तृषा ने 33 गेंदों में 44 रन की जबरदस्त पारी खेली, और उनके साथ सानिका चालके ने 22 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। भारत की इस जीत ने उन्हें अंडर 19 टी20 विश्व कप की चैंपियन बना दिया और दर्शकों को एक यादगार मुकाबला देखने को मिला।