http://citytehelka.in/indvspak-asia-cup2023-janiye-fir-se-hoga-bharat-pakistan-ka-match/

बारिश ने बिगाड़ा IND VS PAK का खेल, जानिए आज कितने ओवर का होगा मुकाबला

खेल देश हरियाणा

कोलंबो में भारी बारिश के चलते एशिया कप का भारत और पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला रिजर्व डे पर पहुंच गया है। यह मैच नियमित समय यानी 3 बजे शुरु होगा।

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्ता के बीच यह मैच आर प्रेमादासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच में भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश शुरु हुई। बारिश के चलते मैच में रुका और फिर गीली आउटफील्ड के चक्कर मैच शुरु ही नहीं हो पाया।

इंडिया और पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे शुरु होना है, लेकिन कोलंबो में आज भी सुबह से बारिश हो रही है। अगर यह मैच आज भी पूरा नहीं हो सका, तो भारत और पाकिस्तान दोनों को एक-एक प्वॉइंट्स बांटने पड़ जाएंगे।

Whatsapp Channel Join

क्या रहा कल के मैच का स्कोर

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच को बारिश के कारण कल का खेल रुकने के बाद आज रिजर्व डे पर होगा। भारत 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन के स्कोर पर आगे बढ़ेगा और केएल राहुल(नाबाद 17) और विराट कोहली(नाबाद 8) क्रीज पर मौजूद रहेंगे।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्ल्बाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा(56) और शुभमन गिल(58) ने पहले विकट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। शादाब खान ने रोहित को आउट किया जबकि शाहीन अफरीदी ने बारिश से पहले गिल को आउट किया।

दर्शकों को मिलेगी कल की टिकट पर ही एंट्री

जिन भी दर्शको ने कल के मैच के लिए टिकट ली थी उनकी एंट्री आज के मैच में उसी टिकट से होगी। इंड़ियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही दर्शकों को यह जानकारी दे दी थी कि अपने टिकट सभांलकर रखीएगा। इसी से रिजर्व डे के दिन एंट्री मिलेगी।

कब शुरु होगा मैच

रिजर्व डे पर होने वाला मैच नियमित समय पर ही शुरु होगा। जैसे सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार 3 बजे शुरु हो रहे है, वैसे ही रिजर्व डे पर यह मैच भी 3 बजे ही शुरु होगा।

रिजर्व डे पर कितने ओवर का होगा मैच

झमाझम बारिश के चलते अंपायरों ने 10 सितंबर को हुए इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले के कोई ओवर नहीं काटे थे। ऐसे में आज मैच जहां खत्म हुआ था वहीं से शुरु होगा। अगर अंपायर कल मैच छोटा करते तो आज उसी के आधार पर मैच पूरा किया जाता। एशिया कप  2023 में इंडिया और पाकिस्तान मैच रिजर्व डे पर पूरे 50-50 ओवर का ही खेला जाएगा। ऐसे में फैंस पूरी तरह से इस मैच का लुत्फ उठा सकते है।

क्या रिजर्व डे पर इंडिया को शुरु से करनी होगी बल्लेबाजी

कई फैंस के जहन में यह सवाल भी है कि क्या रिजर्व डे पर इंडिया को शुरु से बल्लेबाजी करनी होगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा मैच कल जहां से रुका था वहीं से शुरु होगा। भारत को शुरु से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा।

भारत और पाकिस्तान मैच के रिजर्व डे पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और पाकिस्तान मैच के रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं होता दिखाई दे रहा है। आज यानी 11 सितंबर को भी कोलंबो के मौसम का हाल अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है। कोलंबो 87 प्रतिशत बारिश होने के चांस है और जब मैच शुरु होना है तो बारिश होने की पूरी शत प्रतिशत संभावनाएं हैं। इसके अलावा शाम को 97 प्रतिशत उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश हो सकती है। ऐसे में आज भी यह मैच पूरा होता नहीं दिख रहा है।