- महिला की उम्र 45 साल, युवक करीब 22 साल का; बेटी ने दी मां को शादी की इजाजत
- मंदिर में रचाई शादी, मामला पूरे क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
Widow Marries Daughter’s Fiancé: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक 45 वर्षीय विधवा महिला ने अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे से प्रेम कर लिया और उसी से विवाह भी कर लिया। मामला बंडा थाना क्षेत्र का है, जहां यह महिला अपनी बड़ी बेटी के लिए रिश्ता देखने गई थी। वहीं उसकी बातचीत लगभग 22 वर्षीय युवक से शुरू हुई, जो उसके होने वाले दामाद की भूमिका में था।
बताया जा रहा है कि महिला के पति का निधन तीन वर्ष पूर्व हो गया था और वह अपने चार बच्चों (एक बेटी और तीन बेटों) के साथ ससुराल में ही रह रही थी। बेटी अब लगभग 20 साल की हो चुकी थी और परिवार उसकी शादी की तैयारी में लगा था।
इसी कड़ी में जब यह महिला रिश्ता तय करने युवक के घर गई, तो दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला प्रेम संबंध में बदल गया। बेटी को जब यह जानकारी मिली तो उसने अपनी मां का साथ देते हुए विवाह के लिए रज़ामंदी दे दी। बेटी ने अपनी मां से कहा, “आप पहले शादी कर लो, मेरी शादी बाद में हो जाएगी।”
इसके बाद महिला ने मंदिर में युवक को वरमाला पहनाई और शादी कर ली। इस विवाह को परिवार वालों की सहमति भी प्राप्त हुई। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
यह मामला सामाजिक परंपराओं और रिश्तों की पारंपरिक परिभाषाओं को चुनौती देता प्रतीत हो रहा है, और कई लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का साहसिक उदाहरण भी मान रहे हैं।