Copy of रविवार व्रत पर करें सूर्य पूजा मिलेगा यश धन और पद 1

सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पर पीएचडी स्कॉलर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

देश

MP की स्कॉलर का आरोप: सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज, रोहिणी बोलीं- झांसा देकर बनाए संबंध, अब पीछे नहीं हटूंगी

➤ राष्ट्रीय महिला आयोग में SC स्कॉलर रोहिणी घावरी की शिकायत पर केस दर्ज
➤ पीड़िता का दावा: शादी का झांसा देकर सांसद ने बनाए संबंध, बाद में धमकाया
➤ चंद्रशेखर आज़ाद बोले- साजिश है, सबूतों के साथ जवाब दूंगा



हरियाणा मूल की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने बहुजन समाज पार्टी के नेता और सांसद चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला अब राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है। सोमवार को डॉ. रोहिणी ने आयोग में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर जांच शुरू हो गई है। रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उन्हें शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उनके साथ लगातार भावनात्मक तथा मानसिक शोषण किया।

Whatsapp Channel Join

डॉ. रोहिणी ने कहा, “कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है। मैं अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी और कभी पीछे नहीं हटूंगी।” रोहिणी मध्यप्रदेश के इंदौर में बीमा अस्पताल की सफाईकर्मी महिला की बेटी हैं। उन्होंने 2019 में हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड के जिनेवा यूनिवर्सिटी में पीएचडी शुरू की थी। वहीं उनकी जान-पहचान चंद्रशेखर आजाद से हुई थी, जो आगे चलकर तीन साल के रिलेशनशिप में बदल गई।

शिकायत के अनुसार, चंद्रशेखर ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का वादा किया। दिल्ली और जिनेवा में मिलने के दौरान उन्होंने कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिसे रोहिणी अब धोखाधड़ी और जबरदस्ती का मामला बता रही हैं। रोहिणी का कहना है कि जब उन्होंने इस रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश की, तो चंद्रशेखर ने आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि अगर वह दूर हुईं तो पूरा बहुजन आंदोलन छोड़ देंगे। इससे वह मानसिक तनाव में चली गईं और दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी हैं।

रोहिणी का यह भी आरोप है कि उन्होंने चंद्रशेखर के राजनीतिक अभियानों में भी हिस्सा लिया और समर्थन किया, लेकिन चंद्रशेखर ने उनकी भावनाओं और समर्पण का दुरुपयोग किया। अब लोग उन्हें “रखैल” कहकर बुला रहे हैं, जिससे वह गहरे अवसाद में हैं। उन्होंने आयोग से सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि और लड़कियों के साथ ऐसा न हो।

इधर, सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की तरफ से इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन उनके नजदीकी सूत्र इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं और कह रहे हैं कि चंद्रशेखर जल्द ही सबूतों के साथ जवाब देंगे।