यूट्यूब से सीखा खौफनाक तरीका और फ िर कमरा बंद करके पति

प्रेमी के लिए पति को तेल में किया FRY! यूट्यूब से सीखा खौफनाक तरीका, और फ‍िर कमरा बंद करके पति…….

देश


➤ पत्नी ने यूट्यूब पर सीखा हत्या का तरीका, प्रेमी संग मिलकर रची साजिश

➤ खौलता तेल डालकर पति को जलाया, दरवाजा बाहर से बंद कर दिया

➤ पुलिस ने पत्नी को पकड़ा, प्रेमी की तलाश जारी



Wife Burns Husband: राजस्थान के झालावाड़ जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां भवानी मंडी कस्बे में एक महिला ने अपने ही पति को खौलता तेल डालकर जान से मारने की कोशिश की, वजह थी उसका प्रेमी के लिए पागलपन। हैरानी की बात ये है कि महिला ने इस घिनौनी हरकत का तरीका यूट्यूब पर सर्च करके सीखा।

जानकारी के मुताबिक, मनीष राठौर नामक युवक मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। उसकी शादी यूपी की रहने वाली सरोज से हुई थी और दोनों के चार बच्चे हैं। तीन साल पहले मनीष ने रामसेवक नामक युवक को किरायेदार रखा, जो धीरे-धीरे उसकी पत्नी सरोज का प्रेमी बन बैठा।

Whatsapp Channel Join

जब मनीष को पत्नी और रामसेवक के संबंधों का पता चला तो उसने किरायेदार को घर से निकाल दिया। लेकिन सरोज इससे नाराज हो गई और पति से बोलचाल बंद कर दी। वो अपने प्रेमी को अक्सर घर बुलाकर उसके साथ घूमने भी जाती थी।

यही नहीं, वह सरेआम मोबाइल पर यूट्यूब में ‘पति से छुटकारा पाने के तरीके’ देखती थी और हत्या की प्लानिंग करती रही। तीन दिन पहले, जब मनीष रात में सो रहा था, तब सरोज ने एक पतीले में तेल और पानी मिलाकर उबाल दिया और सोते हुए पति पर डाल दिया। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि वो मदद भी न मांग सके।

मनीष की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुटे और दरवाजा तोड़ा। गंभीर रूप से झुलसे मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी सरोज को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रेमी रामसेवक की तलाश की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी है।