- इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर मृत अवस्था में पाई गईं
- कार में मिली लाश, हत्या की आशंका
- आतंकी अर्श डल्ला से मिली थी धमकी
Kamal Kaur Death: पंजाब के सोशल मीडिया पर चर्चित और विवादित इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमर कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वह लुधियाना निवासी थीं और उनका शव बठिंडा-बरनाला रोड स्थित आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक बंद EON कार से बरामद हुआ।
बुधवार रात को सहारा जन सेवा संस्था के वॉलंटियर संदीप सिंह को सूचना मिली कि कार से तेज बदबू आ रही है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि कार में एक महिला की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। पुलिस ने गाड़ी का लॉक तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया। शव की पहचान गाड़ी के नंबर से हुई, जो कमल कौर के नाम पर दर्ज है।

कमल कौर के इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स थे, और वह अकसर विवादित व अश्लील कंटेंट पोस्ट करने के कारण चर्चा में रहती थीं। 7 महीने पहले, आतंकी अर्श डल्ला ने उन्हें एक ऑडियो मैसेज के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी थी। वह कहता है कि “पंजाब के युवा इनके कारण बर्बाद हो रहे हैं, और इनके परिवार का कोई मरे तो भी फर्क नहीं पड़ेगा।”

पुलिस के मुताबिक, शव काफी पुराना है और शक जताया जा रहा है कि हत्या कहीं और की गई हो सकती है और शव को यहां फेंका गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। फिलहाल कोई दस्तावेज, मोबाइल या ID बरामद नहीं हुई है।
यह मामला पंजाब में सोशल मीडिया और आतंकवाद के गठजोड़, महिलाओं की सुरक्षा, और संवेदनशील कंटेंट की निगरानी जैसे गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।