- टिंडर चैट ने खोलीं अमृतपाल की नई परतें
- अमृत संधू नाम से लड़कियों से करता था अश्लील चैट
- फरीदकोट पुलिस को टिंडर ने सौंपी सारी जानकारी
Amritpal Singh: पंजाब के खड़ूर साहिब से लोकसभा सांसद चुने गए अमृतपाल सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। अब उनके ऊपर एक नया आरोप सामने आया है, जिसके मुताबिक उन्होंने Tinder पर “अमृत संधू” नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों से अश्लील चैट की थी। इस अकाउंट से जुड़ी जानकारी अब फरीदकोट पुलिस को टिंडर प्रबंधन ने सौंप दी है।
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने पुष्टि की है कि Tinder चैट मामले में जो अकाउंट मिला, वह अमृतपाल सिंह का ही निकला। करीब 7-8 महीने पहले कोटकपूरा के गांव हरीनौ में सिख नेता गुरप्रीत सिंह हरीनौ की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में भी वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल का नाम सामने आया था।
जांच के दौरान पुलिस को टिंडर पर “अमृत संधू” नाम से चल रहे एक अकाउंट के बारे में पता चला, जिसे लेकर पुलिस ने टिंडर कंपनी से अधिकारिक सूचना मांगी थी। जांच में सामने आया कि यह अकाउंट अमृतपाल ने दुबई में रहते हुए चलाया और इसके जरिए वह लड़कियों से आपत्तिजनक भाषा में बातचीत करता था।
डीएसपी अरुण मुंडन ने बताया कि यह चैटिंग गुरप्रीत सिंह हरीनौ की हत्या की जांच के दौरान उजागर हुई। संदेह है कि गुरप्रीत को अमृतपाल के कई गहरे राज मालूम थे और वह अक्सर सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ पोस्ट करता था। पुलिस का मानना है कि यही वजह बनी गुरप्रीत की हत्या की।
फिलहाल अमृतपाल सिंह असम की सुनारिया जेल में बंद हैं, और पुलिस इस नए डिजिटल साक्ष्य के आधार पर मामले को आगे बढ़ा रही है।