सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि Vinesh Phogat की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पेरिस हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट की तबीयत डिहाइड्रेशन के वजह से बिगड़ी है।
बता दें कि विनेश फोगाट Paris Olympic 2024 में रेसलिंग का फाइनल नही खेल पाएगी। उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया दया है। ओलंपिक समिति का ये फैसला न सिर्फ विनेश फोगट के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए बहुत निराशाजनक है। इस फैसले के बाद विनेश के साथ साथ पूरे देश की गोल्ड जीतने की उम्मीद टूट गई है। बता दें कि फोगात का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त की रात को खेला जाना था।
पीएम मोदी का बयान
विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य करार होने के बाद PM नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आप चैंपियनों में चैंपियन है, आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की घटना दुख देने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।
अखिलेश यादव ने भी की पोस्ट शेयर
वहीं विनेश फोगाट के अयोग्य करार होने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीचे की असली वजह क्या है।
विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था। 6 अगस्त को हुए तीनों मुकाबले उन्होंने इसी वर्ग में खेले और जीते थे लेकिन फाइनल के पहले उन्हें ओवर वेट पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ज्यादा है। इस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वे अब फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।
इस वजह से नहीं खेलेंगी
सूत्रों के मुताबिक कि विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला है। कंपीटिशन के रूल्स के मुताबिक हर मुकाबले से पहले पहलवान का वजन किया जाता है। जिसमें विनेश ओवरवेट निकली। कंपीटिशन के रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी। इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार शाम तक ओलिंपिक एसोसिएशन की तरफ से भी औपचारिक अनाउंसमेंट होने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट का वजन तय मानक के हिसाब से था। हालांकि हर रोज मुकाबले से पहले यह वजन कैटेगरी के लिहाज से मेंटेन करना पड़ता है।
विनेश ने रात भर वजन घटाने की कोशिश की
सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंगलवार रात को ही विनेश और उनके कोच को इस बात का पता चल गया था। जिसके बाद वह पूरी रात नहीं सोई और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए हरसंभव कोशिश की। जिसमें जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग शामिल है।
हालांकि यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग की थी कि विनेश को थोड़ा और समय दिया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई। विनेश पहले 53kg भार वर्ग में लड़ती थी। यह पहली बार है कि वह 50 kg में मुकाबला लड़ रही हैं। विनेश का बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था।