http://citytehelka.in/world-cup-2023-suryakumar-ne-world-cup-team-me-bnai-apni-jagah/

World Cup 2023: 19 महीने बाद इस खिलाड़ी ने ODI में जड़ा अर्धशतक, वर्ल्ड कप में की अपनी जगह पक्की

खेल देश

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर एशिया कप 2023 के बाद भी अपनी जीत को कायम रखा। यह जीत टीम इंडिया के लिए इन मायनों में भी खास रही कि इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट की नंबर एक टीम बन गई।

टी20 व टेस्ट में भारतीय टीम पहले से ही नंबर 1 टीम थी। वहीं अब वनडे में भी टीम इंडिया ने पहली पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक और चीज खास रही वो थी सूर्यकुमार यादव की पारी।

वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बने सूर्या

Whatsapp Channel Join

सूर्या टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्होंने इस पारी में 49 गेंदों पर 50 रन बनाए। फरवरी 2022 के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है। करीब 19 पारियों के बाद यह इंतजार खत्म हुआ। टीम इंडिया मिशन वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है।

टीम के लिए सूर्या का वनडे क्रिकेट में ऐसी पारी खेलना जरूरी था। इस पारी से टीम का बड़ा सिरदर्द दूर हो सकता है। इस मैच में भारतीय टीम ने एक समय 142 रनों की अच्छी शुरुआत के बाद 9 रन में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। मध्यक्रम एक बार फिर से डगमगा रहा था। 185 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गिर गया था जब सूर्या बल्लेबाजी करने आए।

हमें सोचने की जरूरत नहीं- राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में वनडे सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें 27 तारीख के बारे में सोचने की कोई जरूरत है। हमने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुन ली है और सूर्या टीम का हिस्सा हैं।’

सूर्या ने किया कमबैक

उन्होंने कप्तान राहुल का साथ निभाया और उपयोगी 80 रनों की पार्टनरशिप की। सूर्या ने 49 गेंदों की सधी हुई पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम आसानी से जीत तक पहुंची। आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्या सभी मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। आज उन्होंने उस दौर को भुलाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया।

सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 28 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसकी 26 पारियों में उनके नाम 587 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में भी 100 का है लेकिन टी20 के और वनडे के उनके आंकड़ों में जमीन-आसमान का अंतर है। वह वनडे फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम तीन शतक दर्ज हैं।