Aam Aadmi Party

Kangana Ranaut के बयान पर AAP का विरोध प्रदर्शन, सांसद पद से इस्तीफे की मांग

राजनीति भिवानी

हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद Kangana Ranaut खुद के बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती है। उनके बयान को लेकर मनोरंजन से लेकर सियासी दुनिया तक कई बार विवाद हो चुका है। कंगना रनौत ने एक बार फिर से किसानों पर विवादित बयान दिया है।

जिसके बाद सियासी गलियारों में बहस शुरू हो गई। बता दें कि आज भिवानी में आम आदमी पार्टी ने विवादित बयान को लेकर स्थानीय घण्टा घर चौक पर प्रदर्शन किया तथा उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से उनके सांसद पद से इस्तीफे की मांग की है।

Screenshot 22

कंगना से लीडरशिप वापसी की मांग

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा किसानों के प्रति दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं तथा मांग करते हैं कि जो भी मंत्री, विधायक, इस तरह की अभद्र टिप्पणियां किसान व खिलाड़ियों पर करते हैं, उनका भाजपा बड़ी लीडरशिप को इस्तीफा लेना चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने भाजपा की लीडरशिप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं के आदेश अनुसार इस तरह की टिप्पणियां करते हैं वरना उनको इस्तीफा लेना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसानों से माफी नहीं मांगी गई तो दिल्ली में आंदोलन होगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है। जब बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं। कंगना रनौत के ताजा बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी को बाकायदा प्रेस रिलीज जारी करना पड़ा। बीजेपी ने कहा कंगना का बयान, बीजेपी का बयान नहीं है। बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *