op chautala

OP Chautala के निधन के बाद तेजाखेड़ा फार्म बना शोक का केंद्र, श्रद्धांजलि देने उमड़े दिग्गज, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के आने की चर्चा

राजनीति सिरसा हरियाणा

बॉक्सिंग के स्टार विजेंदर सिंह, पूर्व विधायक किरण चौधरी, श्रुति चौधरी, चिरंजीवी राव और शमशेर गोगी ने तेजखेड़ा फार्म पहुंचकर स्वर्गीय चौ OP Chautala को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभी नेताओं ने चौ ओमप्रकाश चौटाला के योगदान को याद करते हुए उन्हें शिद्दत से श्रद्धांजलि दी।

WhatsApp Image 2024 12 25 at 3.20.39 PM

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सिरसा जिले के डबवाली विधानसभा के तेजाखेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस पर किया गया। उनके निधन के बाद तेजाखेड़ा फार्म शोक जताने वाले गणमान्य लोगों और राजनेताओं का केंद्र बन गया है।

WhatsApp Image 2024 12 25 at 3.20.39 PM 1

आज बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी तेजाखेड़ा पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा कई अन्य मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक भी अपनी संवेदना व्यक्त करने आ सकते हैं। राधा स्वामी दिनोद आश्रम के संत मास्टर कंवर सिंह, बॉक्सर विजेंदर सिंह और भादरा के विधायक संजीव बेनीवाल पहले ही श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 12 25 at 3.20.38 PM

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और उनकी बेटी, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परिवार के सदस्य, जिनमें इनेलो नेता अभय चौटाला, अजय चौटाला और पूर्व मंत्री रणजीत सिंह शामिल हैं, फार्म हाउस में मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 12 25 at 3.20.39 PM 2

अस्थि कलश यात्रा का शेड्यूल
ओम प्रकाश चौटाला की अस्थियों की कलश यात्रा 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रदेशभर में निकाली जाएगी।

27 दिसंबर

WhatsApp Image 2024 12 25 at 3.20.36 PM

सुबह 10 बजे फतेहाबाद

11 बजे हिसार

12:30 बजे भिवानी

1:30 बजे दादरी

2:30 बजे महेंद्रगढ़ और नारनौल

शाम 4:30 बजे रेवाड़ी

रात्रि विश्राम गुरुग्राम

WhatsApp Image 2024 12 25 at 12.37.33 PM 1

28 दिसंबर

सुबह 9 बजे गुरुग्राम

10:30 बजे फरीदाबाद

11:30 बजे पलवल

12:30 बजे मेवात

2:30 बजे झज्जर

WhatsApp Image 2024 12 25 at 12.37.33 PM

अन्य खबरें