हरियाणा के सोनीपत के बीजेपी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा की गाड़ी को लेकर बीती रात सोनीपत के खरखोदा विधानसभा क्षेत्र के झरोठी टोल पर विवाद हुआ था। अब उस विवाद ने तूल पकड़ लिया है। झरोठी टोल के विवाद में मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ राणा के साथ टोल कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद आज सुबह तीर्थ राणा के समर्थकों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा झरोठी टोल पर धरना प्रदर्शन किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस टोल पर कोई ना कोई घटना होती ही रहती है, क्योंकि यहां के टोल कर्मी आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार और बदतमीजी करते हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि टोल कर्मियों द्वारा हर वक्त यहां पर गुंडागर्दी की जाती है। जिसका विरोध करने पर कई बार मारपीट भी की गई है।
टोल करवाया गया फ्री
विरोध प्रदर्शन के दौरान टोल को भी वाहनों के लिए फ्री कर दिया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में दोनों तरफ से ही गुंडागर्दी के आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम गोहाना में खंभे पर मीटर लगा रहे बिजली कर्मियों से मारपीट में आया था। रात को एसीपी जीत सिंह व खरखौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। भाजपा नेताओं से बातचीत की। इसके बाद रात 11 बजे धरना उठाया और टोल शुरू हो पाया।
टोल पर इकट्ठा हुए आसपास के गांवों के लोग
ग्रामीण व भाजपा नेता रात को भले ही टोल से हट गए हों, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के सभी सरपंच ,ब्लॉक मेंबर और स्थानीय मौजिज लोग टोल पर आ डटे हैं। टोल को वाहनों के लिए फ्री कर दिया गया है। हालात को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है।
ग्रामीणों की यहां पंचायत होगी, जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा व खरखौदा ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्येंद्र उर्फ सत्ते सोमवार शाम को खरखौदा की तरफ आ रहे थे। झरोठी में बने टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी को रोक लिया गया। उनसे टोल टैक्स मांगा गया तो दोनों ने वहां कर्मियों को अपना आई कार्ड दिखाया। लेकिन टोल कर्मियों ने बैरियर लगाकर उन्हें रोक लिया और निकलने नही दिया।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
टोल कर्मियों को बताया गया कि गाड़ी में भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा और खरखौदा के ब्लॉक समिति के अध्यक्ष हैं। मैनेजर व अन्य टोल कर्मी भी वहां पर पहुंच गए । इसके बाद दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण भी मौके पर आ गए। इस बीच विवाद बढ़ गया और कुछ युवकों ने टोल कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। यहां हो रहे हंगामे का एक वीडियो भी वायरल हुई। इसमें युवक टोल कर्मी को बुरी तरह से पीट रहे हैं।
टोल प्लाजा कर्मी की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि कुछ युवकों ने उसकी पिटाई की। भाजपा नेता तीर्थ राणा का टोल माफ नहीं है, लेकिन वह जबरदस्ती टोल माफ करवाना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा। हालांकि दूसरी तरफ से भी पुलिस को एक शिकायत देकर टोल कर्मियों पर गुंडागर्दी और लोगों को बेवजह तंग करने के आरोप लगाए गए हैं।
क्या बोले तीर्थ राणा
भाजपा के जिला प्रधान तीर्थ राणा ने कहा कि उनके पास टोल कर्मियों की गुंडागर्दी की वीडियो क्लिप है। सोनीपत में मुरथल टोल प्लाजा व झरोठी टोल प्लाजा दोनों का एक ही मालिक है। पिछले सप्ताह महिला के साथ टोल कर्मियों की बदतमीजी सामने आई थी और सोमवार को खुद उनके साथ भी बदतमीजी की गई। आसपास के ग्रामीणों के साथ रोजाना इस तरह की बदतमीजी की जाती है।
2 किलोमीटर चलने पर टोल
भाजपा नेता व जिला परिषद चेयरपर्सन के पति राजवीर दहिया और ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्येंद्र का कहना है कि उनके गांव की सीमा पर हैं। जहां टोल लगा हुआ है और उन्हें आने-जाने में टोल कर्मी हमेशा परेशान करते हैं। अब जल्द ही इन पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यहां पर धरना दिया जाएगा। वैसे भी केवल 2 किलोमीटर की दूरी टोल देना पड़ रहा है।