CM Saini

Rohtak में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे CM Saini का विपक्ष पर तंज, कहा- कांग्रेस में प्रत्याशियों की कमी, केवल ‘बाबू-बेटा’ ही रह जाएंगे

राजनीति रोहतक विधानसभा चुनाव

Rohtak में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, और रणदीप सिंह सुरजेवाला खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर घूम रहे हैं, लेकिन अब उनकी राजनीति नहीं चलेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता केवल बांटने और भ्रष्टाचार में विश्वास रखते हैं, लेकिन इस बार प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, और कांग्रेस में सिर्फ “बाबू बेटा” रह जांएगे। क्योंकि कांग्रेस के पास प्रत्याशियों की कमी है। एक-एक परिवार से पांच-पांच लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर लिया है और पार्टी के उम्मीदवार मजबूत चेहरे होंगे।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के गठबंधन पर टिप्पणी

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर सैनी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे लोगों से गठबंधन कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर देश के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

बीजेपी की तैयारियों पर बोले सैनी

सैनी ने बताया कि चुनाव प्रत्याशियों के लिए पैनल तैयार हो चुका है और टिकटों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की जनता बीजेपी के कामों से संतुष्ट है और प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का मन बना चुकी है।

भूपेंद्र हुड्डा पर भ्रष्टाचार के आरोप

भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि हुड्डा उनके 10 सवालों का जवाब नहीं दे पाए हैं और उन्होंने केवल भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई नीति है और ना ही नेतृत्व।

विनेश फोगाट और कंगना रनौत पर बयान

विनेश फोगाट को लेकर सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया कि वह उनके कंधे पर बंदूक रखकर स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। सैनी ने सवाल उठाया कि जब हुड्डा सत्ता में थे तो उन्होंने किसी खिलाड़ी को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा। कंगना रनौत पर सवाल पूछे जाने पर सैनी ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि इस पर सवाल कंगना रनौत से ही पूछे जाएं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *