हरियाणा विधानसभा चुनाव में Congress को मिली हार के बाद पार्टी हाईकमान ने भूपेंद्र हुड्डा को दिल्ली तलब किया है। हुड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और टिकट वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दीपक बाबरिया को भी बुलाया गया है।
यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हो रही है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, और हरियाणा के तीन ऑब्जर्वर—अशोक गहलोत, अजय माकन, और प्रताप सिंह बाजवा—भी मौजूद हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव को नहीं बुलाया गया है।
बैठक ऐसे समय में हो रही है जब सैलजा समर्थक इस हार के लिए भूपेंद्र हुड्डा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अंसंध से हारे पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं, बल्कि हुड्डा कांग्रेस की हार है। वहीं, अंबाला कैंट से हारे परविंदर परी ने भी आरोप लगाया कि बी-डी गैंग (भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा) ने कई सीटों पर बागी उम्मीदवार खड़े कर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को चुनाव का पूरा प्रबंधन सौंपा गया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली और हरियाणा के नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने का काम किया। वह भी चुनाव में होडल सीट से हार गए।
दीपक बाबरिया, जो हरियाणा के प्रभारी थे, ने टिकट वितरण की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी। बाबरिया चुनाव से पहले ही बीमार हो गए थे और एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।
कांग्रेस की ओर से EVM में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया गया है। भूपेंद्र हुड्डा गुट ने दावा किया है कि हरियाणा में 20 सीटों पर मतगणना में गड़बड़ी हुई, और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने EVM हैकिंग के भी आरोप लगाए। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 7 सीटों पर EVM की शिकायत दर्ज कराई और वीवीपैट की पर्चियों से मिलान की मांग की है।