Congress leader Shamsher Singh Gogi made these serious allegations against Deepak Babaria

कांग्रेस नेता Shamsher Singh Gogi ने Deepak Babaria पर लगाए ये गंभीर आरोप, पढ़िए क्या कहा?

राजनीति

असंध के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता Shamsher Singh Gogi ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर आरोप लगाए हैं। गोगी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए बाबरिया को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट कहा। गोगी के मुताबिक, चुनाव के दौरान कांग्रेस में प्रभारी की कमी थी और बाबरिया का रवैया कांग्रेस के पतन में बड़ा कारण बना।

हुड्डा गुट की कमेटी पर सवाल: गोगी ने हाल ही में हुड्डा गुट द्वारा गठित 8 सदस्यीय समीक्षा कमेटी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार का सामना करने वाले नेता दूसरों की हार का मूल्यांकन कैसे करेंगे। गोगी ने हाईकमान से इन नेताओं से ही चुनाव में मिली हार पर रिपोर्ट तलब करने की मांग की।

अन्य खबरें..