Mamman Khan

कांग्रेस विधायक Mamman Khan पर जान से मारने की धमकी का आरोप: कहा- जिंदा दफन करवा दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा

राजनीति

कांग्रेस विधायक Mamman Khan के खिलाफ एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने और अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने विधायक पर चुनावी रंजिश रखने और झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के आधार पर पाड़ला शाहपुरी गांव के निवासी सलीम ने सिटी पुलिस चौकी फिरोजपुर झिरका को दी गई शिकायत में बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान उसने मामन खान के खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन किया था। इस कारण मामन खान ने उससे रंजिश रखना शुरू कर दिया और उसे धमकी देने लगा।

विरोध किया तो जान से मारे की धमकी दी

सलीम ने बताया कि वह किसी जानकार के इंतकाल पर शोक प्रकट करने जा रहा था, जब शाम करीब 6 बजे वह BSNL टावर के पास पहुंचा। उस समय विधायक मामन खान, जफरूद्दीन बाघोड़िया, आबिद पाड़ला और रवि चौपड़ा ने उसे राह में रोका। विधायक मामन खान उसे देखते ही गुस्से में आ गए और गालियां देने लगे।

जब सलीम ने गालियों का विरोध किया, तो विधायक ने उसे झूठे मामले में जेल में बंद करवाने की धमकी दी। विधायक ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर उसने ज्यादा राजनीति की, तो उसे जिंदा दफन करवा देगा, और किसी को पता भी नहीं चलेगा।शहर चौकी प्रभारी मुनिपाल ने कहा कि सलीम नामक व्यक्ति की शिकायत मिली है, और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। बता दें कि विधायक मामन खान को नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 31 जुलाई 2023 को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच टकराव हुआ था, जिसमें विधायक की भड़काऊ बयानबाजी के कारण गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

अन्य खबरें