सोनीपत के गनौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी Devendra Kaushik ने कहा है कि यह विधानसभा चुनाव हरियाणा की दिशा और दशा तय करेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी बहकावे में न आएं और विकास को गति देने के लिए भाजपा को चुनें।
कौशिक ने रविवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत विभिन्न चौपालों में आयोजित जनसभाओं में भाग लिया। उन्होंने बाए मुख्य चौक चौपाल, गढ़ी कलां, भिंगान शिव मंदिर, गढ़ी झजारा की वाल्मीकि चौपाल और जोगी धर्मशाला में ग्रामीणों से समर्थन मांगा। इस दौरान, उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए 5 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके प्रत्याशी अनाप-शनाब बयानबाजी कर गलत प्रचार कर रहे हैं, लेकिन जनता उनकी बातों में नहीं आएगी। कौशिक ने कहा कि इस बार कांग्रेस का “सुपड़ा पूरी तरह से साफ होगा” और भाजपा को अपार समर्थन मिलने की उम्मीद जताई।
कौशिक ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि “डबल इंजन सरकार” से गन्नौर का विकास तेजी से होगा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली की आलोचना की और कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस पर विश्वास नहीं करेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल चौधरी, आजाद नेहरा, जिला पार्षद नरेन्द्र, प्रिंस धनवाल, निशांत छोक्कर, दिनेश स्वामी, विरेंद्र त्यागी, नीरज आत्रेय और अरुण त्यागी सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।