Haryana में कांग्रेस(Congress) ने भाजपा सरकार के अल्पमत होने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(CM Saini) से इस्तीफे की मांग की है। चंडीगढ़ में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। सांसदों ने मीटिंग में सरकार को बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का अंदेशा दिया।
रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के पास विधानसभा में संख्या बल नहीं है। इसलिए नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त हो सकती है।
हुड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी अल्पमत से बचने के लिए 1-2 विधायकों के इस्तीफे भी करवा सकती है। राज्यपाल सरकार को बर्खास्त कर चुनाव करवाने चाहिए। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि सरकार अल्पमत में है, इसलिए विधानसभा भंग होनी चाहिए। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला भी राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सरकार से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।