Nuh जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना संपन्न हो गई है। कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी सीटों पर जीत दर्ज करके अपना दबदबा बनाया है। बता दें कि इस बार बीजेपी वहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।
फिरोजपुर झिरका– कांग्रेस के मामने खान ने 98441 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 130497 वोट मिले, जबकि भाजपा के नसीम अहमद को 32056 वोट मिले।
पुन्हाना– कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने इस सीट पर जीत हासिल की, उन्हें 85300 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को 53384 वोट मिले।
नूंह– कांग्रेस के आफताब अहमद ने इस सीट पर भी जीत दर्ज की। उन्हें 91833 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी ताहीर हुसैन को 44870 वोट मिले।