हरियाणा विधानसभा के लिए Chandigarh में नया भवन बनाने की प्रक्रिया में बाधा हट गई है। प्रशासन को विधानसभा भवन के लिए 10 एकड़ भूमि रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क की ओर जाने वाली सड़क के पास दी जाएगी। इसके बदले हरियाणा सरकार 12 एकड़ भूमि चंडीगढ़ प्रशासन को मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के पास देगी।
मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के पास की भूमि ईको सेंसिटिव जोन में आती थी, जिसके कारण विधानसभा भवन के निर्माण में अड़चन आ रही थी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अब अधिसूचना जारी कर इस अड़चन को हटा दिया है, जिससे भूमि का आदान-प्रदान संभव हो सकेगा।
हरियाणा सरकार ने भूमि के बदले में 550 करोड़ रुपये देने की सहमति जताई थी। अब इस मामले में अंतिम अधिसूचना जारी होने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।