Kavita Jain laid the foundation stone of Mahalaxmi Boon Shri Agrasen Dham

पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने किया महालक्ष्मी वरदान श्री अग्रसेन धाम का शिलान्यास

राजनीति हरियाणा

कुंडली (दिल्ली एनसीआर) में स्थित श्री अग्रसेन धाम महालक्ष्मी वरदान के भव्य निर्माण का शिलान्यास विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, श्रीमती कविता राजीव जैन (पूर्व कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार), समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, अग्रवाल विकास ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष नंदकिशोर गर्ग, और कई प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया।

समारोह की अध्यक्षता श्री अग्रसेन धाम के संस्थापक जगदीश राय गोयल ने की, जबकि मुख्य संयोजक वीरेंद्र बंसल थे। इस आयोजन में संत समाज, प्रमुख समाजसेवी और सैकड़ों संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्वामी सुशील गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि यह धाम निश्चित रूप से विश्वविख्यात बनेगा, जहां साक्षात माता महालक्ष्मी की अलौकिक कृपा भक्तों को धन्य करेगी।

WhatsApp Image 2024 11 12 at 6.02.04 PM 1

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस पवित्र धाम की महिमा को अनोखा बताते हुए कहा कि यह स्थल तीन राज्यों को जोड़ता हुआ एक अद्वितीय धार्मिक और सामाजिक केंद्र बनेगा। श्रीमती कविता राजीव जैन ने कहा कि यह धाम महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों और आदर्शों का प्रेरणा स्रोत बनेगा और हरियाणा में इसका होना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

समारोह में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक प्रिंस और शुभम जैन ने माता महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में माता महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। इस पवित्र कार्य में कई प्रमुख सदस्यों का योगदान रहा, जिनमें महामंत्री अनिल गोयल, राजेश गोयल, और सुरेश जैन शामिल थे।

WhatsApp Image 2024 11 12 at 6.02.04 PM

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *