जननायक जनता पार्टी (JJP) की एक महत्वपूर्ण बैठक Sirsa में जारी है। बैठक में पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी) और सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक हो रही है। बैठक में पार्टी के घोषणापत्र के बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में JJP अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।