मोहन लाल बड़ौली

Karnal में BJP प्रदेशाध्यक्ष का हुड्डा के बयान पर पलटवार, बोले- परिवारों को बचाने की लड़ाई में उलझी पार्टी

राजनीति करनाल

हरियाणा के Karnal में BJP कार्यालय पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को परिवारवादी और कमजोर पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब परिवारों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कोई अपने बेटे को स्थापित करना चाहता है, तो कोई अपने भाई को। इस कारण पार्टी आंतरिक झगड़ों में उलझी हुई है।

बड़ौली ने ली दिल्ली सीएम की चुटकी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा पराली पर भाजपा को घेरने के दावे पर बड़ौली ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि आतिशी ने पराली देखी तक नहीं होगी। किसान और पराली का नाम लेकर वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही हैं। उन्होंने सलाह दी कि आतिशी किसानों से मिलें और पराली के बारे में जानकारी लें। उन्होंने जोर दिया कि हरियाणा का किसान जागरूक है और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है।

Social Media को ब्लैकमेलर बताने वाले विधायक को दी सलाह

भाजपा विधायक सतपाल जांबा के सोशल मीडिया पत्रकारों को ब्लैकमेलर कहने वाले बयान को बड़ौली ने हल्की बयानबाजी बताया। उन्होंने कहा कि हर जनप्रतिनिधि को सभी का सम्मान करना चाहिए, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधायक को इस तरह के बयान देने से बचने की सलाह दी गई है।

गरीबों की संख्या बढ़ने का दावा किया खारिज- बड़ौली ​​​​​​​

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के गरीबों की संख्या बढ़ने के दावे को खारिज करते हुए बड़ौली ने कहा कि भाजपा ने गरीबी रेखा का पैमाना बढ़ाया है, गरीबी नहीं। उन्होंने बताया कि अब 1.20 लाख से 1.80 लाख तक की आय वाले परिवार भी गरीबों की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें सरकारी लाभ दिए जा रहे हैं। 2014 के बाद से गरीबों को उभारने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

अन्य खबरें पढ़ें….