हरियाणा में पानीपत ग्रामीण सीट से लगातार तीसरी बार चुने गए BJP विधायक महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने उन अधिकारियों को चेतावनी दी, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मदद की थी। महिपाल ढांडा ने कहा, “प्रशासन के कुछ लोग और अधिकारी कांग्रेस की मदद कर रहे थे। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”
मीडिया से बात करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा, “कुछ अधिकारी कांग्रेस की सरकार आने की उम्मीद में थे और कांग्रेस की मदद करने चले गए थे। ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
महिपाल ढांडा की बड़ी जीत
महिपाल ढांडा ने पानीपत ग्रामीण सीट से 50,212 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के सचिन कुंडू को हराया, जिन्हें 50,867 वोट मिले थे। ढांडा को 1,01,079 वोट मिले।
धनेश अदलखा की सख्ती
बड़खल विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक धनेश अदलखा ने भी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने बैठक में कहा, “पांच साल तक मुझसे झूठ मत बोलना। अगर किसी अधिकारी का काम सही नहीं हुआ, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, सस्पेंड भी कर दूंगा।”
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का सख्त संदेश
सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भी अफसरों को सख्त संदेश दिया। उन्होंने तहसीलदार को फोन कर पटवारी की शिकायत की, जो इंतकाल के लिए पैसे मांग रहा था। गोकुल सेतिया ने साफ कहा कि अब वह विधायक हैं और भ्रष्टाचार नहीं चलने देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा चलता रहा तो एंटी करप्शन ब्यूरो की मदद से रेड करवाएंगे।
नवनिर्वाचित विधायकों का कड़ा संदेश
नवनिर्वाचित विधायकों के इस कड़े रुख से स्पष्ट है कि वे किसी भी तरह की प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।