भाजपा के राष्ट्रीय सचिव Om Prakash Dhankar ने कहा कि उप-राष्ट्रपति के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बेबुनियाद है और इसमें दम नहीं है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस हर मोर्चे पर हार का सामना कर रही है और चर्चाओं में बने रहने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन करना सबका अधिकार है, लेकिन इसका स्वरूप ऐसा नहीं होना चाहिए जो आमजन को परेशान करे। सरकार इस पर काम कर रही है कि आम जनता को कोई असुविधा न हो। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता को कायरता का प्रतीक बताया और इसकी निंदा की।
धनखड़ ने गीता महोत्सव के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को गीता के ग्रंथ का स्वाध्याय करना चाहिए और कर्म करते हुए अपने जीवन का उद्देश्य खोजना चाहिए। ओपी धनखड़ ने ये बातें झज्जर में गीता महोत्सव के समापन के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।