Devendra Kadian

राठी खाप का Devendra Kadian को समर्थन: गन्नौर में निर्दलीय उम्मीदवार की बढ़ती उम्मीदें

राजनीति विधानसभा चुनाव सोनीपत हरियाणा

गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार Devendra Kadian को राठी खाप ने सर्वसम्मति से पंचायत कर अपना समर्थन दे दिया है। अलग-अलग गांव में मिल रहे जन समर्थन की बढ़ती तादाद ने देवेंद्र की जीत की तस्वीर को स्पष्ट कर दिया है।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि हलके के मतदाता अब भाजपा प्रत्याशी की पारंपरिक राजनीति से ऊपर उठकर एक सशक्त और नए नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेताओं ने सत्ता में रहते हुए सिर्फ वादों और घोषणाओं का सहारा लिया है, लेकिन उन वादों का गन्नौर की धरती पर कोई ठोस परिणाम नहीं दिखा।

जनसेवा में काम का दावा

कादियान ने कहा कि “साढ़े 8 साल में मैंने जनसेवा में वो काम कर दिखाए हैं, जो नेताओं ने आज तक नहीं किए। नेताओं को सिर्फ सत्ता का लालच है, जनता के सरोकार से कोई मतलब नहीं। जनता इन नेताओं को नकार चुकी है।”

जीत के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि “पैसों में टिकट खरीदकर लाने के बाद अब जीत के लिए स्टार प्रचारकों का सहारा लेना पड़ रहा है, बावजूद इसके वे भीड़ नहीं जुटा पा रहे हैं। मैं लोगों की उम्मीदों को बेकार नहीं जाने दूंगा। सरकार निर्दलीय उम्मीदवारों के दम पर बनेगी।”

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *